बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर

Jul 12, 2025 - 10:44
 0  6
बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते दिखीं जान्हवी कपूर

विंबलडन

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को हाल ही में विंबलडन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया है. ये दोनों 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स के मैच के दौरान दोनों को स्पॉट किया गया है.

पहली बार विंबलडन पहुंची थीं जान्हवी कपूर
बता दें कि जान्हवी कपूर को मीडिया से बात करते हुए बताया कि- ‘मैं यहां पहली बार आई हूं. यह बहुत अच्छी जगह है. जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. मैं यहां आकर रोमांचित हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सुना है. मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्राबेरी और क्रीम के बारे में सुना है. मैं इन्हें खाना चाहूंगी.’

विंबलडन पहुंची जान्हवी कपूर को फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर कढ़ाई हुआ था. इसी के साथ शिखर पहाड़िया ने नीले रंग का सूट पहना रखा है. सोशल मीडिया दोनों की कई तरह की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को कई बार साथ देखा गया है. लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो इस समय राम चरण के साथ फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. इसी महिने उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0