कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला पर चाकू से हमला, हत्या के आरोप में पति अमरीश को किया गिरफ्तार

Jul 12, 2025 - 08:14
 0  6
कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला पर चाकू से हमला, हत्या के आरोप में पति अमरीश को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु
 कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला, जिन्हें स्क्रीन पर श्रुति के नाम से जाना जाता है, पर उनके पति अमरीश ने चाकू से हमला किया. यह घटना 4 जुलाई को बेंगलुरु के मुनेश्वर लेआउट स्थित उनके किराए के घर में हुई. श्रुति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंत नगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उसके पति अमरीश को गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम संभाग के डीसीपी एस गिरीश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'छोटे पर्दे के कुछ धारावाहिकों में काम कर चुकीं मंजुला उर्फ ​​श्रुति का अमरीश (49) से प्यार हो गया था और उन्होंने उससे शादी कर ली थी. अमरीश ऑटो चालक है. दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी.कपल के दो बच्चे हैं. जांच में पता चला कि उनके वैवाहिक जीवन में मतभेद थे और वे अक्सर झगड़ते रहते थे.'

उन्होंने आगे बताया, तीन महीने पहले, मंजुला ने अपने पति के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पिछले गुरुवार को ही दोनों के बीच सुलह हो गई थी और वे साथ रहने लगे थे. लेकिन, उनके बीच फिर से मतभेद हो गया और झगड़ा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि अमरीश ने पत्नी की आंखों में मिर्च का स्प्रे छिड़का और उसके पेट, पसलियों, जांघ और गर्दन पर चाकू से वार किया.'

डीसीपी ने बताया, 'बाद में, पड़ोसी वहां आए, झगड़ा रुकवाया और श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल ले गए और वहां में भर्ती कराया. अमरीश के खिलाफ हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.'

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0