लोहगढ़ के अग्निवीर जशनप्रीत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, रोते नहीं देखी जाती मां
फिरोजपुर
शहर के गांव लोहगढ़ के अग्निवीर जवान जशनप्रीत सिंह (21) पुत्र सुरजीत सिंह की झारखंड में ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह खबर मिलते ही जशनप्रीत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में मातम छा गया।
जशनप्रीत का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में सरकारी सम्मान के साथ किया गया। मृतक के छोटे भाई करनदीप सिंह ने बताया कि जशनप्रीत बीते अप्रैल में ही अग्निवीर भर्ती हुआ था और उसने 1 मई 2025 को रामगढ़, रांची (झारखंड) में ट्रेनिंग शुरू की थी। उसकी ट्रेनिंग 12 दिसंबर को पूरी होनी थी। 18 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान मैदान में दौड़ लगाते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उसे तुरंत एंबुलेंस से मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। जशनप्रीत के पिता सुरजीत सिंह की करीब 5 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। अब परिवार में मां अमरजीत कौर और छोटा भाई करन ही बचे हैं। गांव वालों ने सरकार से पीड़ित परिवार के छोटे बेटे को नौकरी देने की मांग की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

