नशे के कारोबार पर बड़ी चोट: पंजाब पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप

Nov 20, 2025 - 12:14
 0  7
नशे के कारोबार पर बड़ी चोट: पंजाब पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप

फिरोजपुर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जीरकपुर में एक बड़ी कार्रवाई की। नशे के लिए प्रयोग होने वाली लगभग 5 लाख ट्रामाडोल गोलियां बरामद की हैं। ये प्रतिबंधित दवाएं एक ट्रक से जब्त की गईं। ट्रक देहरादून से अमृतसर आ रहा था। दवाई का इस्तेमाल नशे के रूप में बड़े स्तर पर होता है। पुलिस और एनसीबी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सारी दवाएं जब्त की हैं। मामले की जांच चल रही है। पता चला है कि गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में है। वहीं, पता लगाया जा रहा है कि यह दवा कहां लेकर जा रही थी।

एनसीबी अधिकारी परमजीत सिंह कुंडू इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एजेंसी को प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के संबंध में लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद टीम ने करीब एक महीने तक इस नेटवर्क की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। जानकारी मिली थी कि देहरादून से अमृतसर आ रहा एक ट्रक भारी मात्रा में ट्रामाडोल गोलियां है। इस सूचना के आधार पर 200 फीट रोड स्थित पहलवान ढाबे के पास ज्वाइंट नाकाबंदी की गई। संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें लाखों ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुईं। यह बरामद खेप देशभर में सक्रिय एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। यह नेटवर्क प्रतिबंधित दवाओं को गुप्त रूप से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता है। एनसीबी पिछले एक महीने से इस नेटवर्क की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इस कार्रवाई में जीरकपुर पुलिस ने भी सहयोग दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0