प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई! मशहूर कॉम्प्लेक्स सील, लिस्ट जारी

Oct 31, 2025 - 15:14
 0  7
प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई! मशहूर कॉम्प्लेक्स सील, लिस्ट जारी

जालंधर 
पंजाब सरकार द्वारा पिछले प्रॉपर्टी टैक्स बकायों पर ब्याज और जुर्माने में राहत देने के लिए शुरू की गई वन टाइम सैटलमैंट स्कीम के बावजूद कई संपत्ति मालिक अब भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। सरकार ने इस स्कीम के तहत 30 अक्तूबर तक 50 प्रतिशत जुर्माना भरकर बकाया टैक्स अदा करने की सुविधा दी थी। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर और असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों अनुसार बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में गत दिन निगम की टीम ने बस स्टैंड के नजदीक रणजीत नगर स्थित एक कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया, जिसका प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया था। इस कार्रवाई में सुपरिटैंडैंट महीप सरीन, राजीव ऋषि और भूपेंद्र सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों के तहत आने वाले दिनों में भी सीलिंग अभियान जारी रहेगा, क्योंकि अब निगम के पास सभी डिफॉल्टर्स का पूरा डेटा तैयार है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0