हुसैनीवाला बॉर्डर रिट्रीट सेरेमनी में बड़ा बदलाव, दर्शकों की सुविधा बढ़ी

Nov 11, 2025 - 12:14
 0  6
हुसैनीवाला बॉर्डर रिट्रीट सेरेमनी में बड़ा बदलाव, दर्शकों की सुविधा बढ़ी

फिरोजपुर
जे.सी.पी. हुसैनीवाला में फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर के लोग संपर्क अधिकारी ने बताया कि आज से शुरू हुई इस रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम 5 बजे से साढ़े 5 बजे तक का रखा गया है और इस अवसर पर, बी.एस.एफ. महिला प्रहरी ब्रास बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हुसैनीवाला चेकपोस्ट पर भी बाढ़ आ गई थी। इस वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी रोक दी गई थी। बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर के लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान जॉइंट चैक पोस्ट वाला सारा एरिया पानी में डूब गया था जिस कारण रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी जो फिर शुरू हुई है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0