VC से बातचीत के बाद Punjab University Students का अल्टीमेटम, आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला
चंडीगढ़
पंजाब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के साथ छात्र संगठनों की बैठक हुई। बैठक के दौरान छात्र संगठनों ने अपनी मांगों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। संगठनों का कहना था कि हाल ही में छात्रों पर दर्ज किए गए केसों को रद्द किया जाना चाहिए और चुनावों तक अदालती केस वापस ले लिए जाने चाहिए। वाइस चांसलर को कुछ भी थोपना नहीं चाहिए।
इस बारे में बातचीत करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अशमीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगें वाइस चांसलर के सामने रखी हैं और वाइस चांसलर ने उन्हें भरोसा दिया है कि सीनेट चुनाव का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। अशमीत सिंह का कहना है कि जब तक चुनावों का शेड्यूल नहीं आता, तब तक छात्रों द्वारा मोर्चा जारी रखा जाएगा। छात्रों ने लिखित रूप में चुनावों का शेड्यूल जारी करने की मांग भी की है।
एस.एफ.एस. छात्र संगठन के संदीप सिंह ने कहा कि वाइस चांसलर ने भरोसा दिया है कि चुनावों का शेड्यूल एक-दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी मांग थी कि सैनेट की गैर-हाजिरी में वाइस चांसलर द्वारा लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा की जाए। जब तक सीनेट नहीं चुनी जाती, वाइस चांसलर केवल रूटीन फैसले लें और कोई भी बड़े फैसले न लें। छात्रों ने यह भी मांग की कि सीनेट को लेकर जितने भी छात्रों पर मामले दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। इन सभी मांगों को मानने का वाइस चांसलर ने भरोसा दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

