चांदी 2 लाख के पार! 2025 में सोना भी दिखाएगा दम? जानिए एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी

Dec 15, 2025 - 05:14
 0  6
चांदी 2 लाख के पार! 2025 में सोना भी दिखाएगा दम? जानिए एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी

मुंबई  
बीते कुछ दिनों के दौरान चांदी को लेकर खूब चर्चा हुई। ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि चांदी का रेट कहां तक जाएगा। इसके साथ ही सोने की कीमतों पर भी लोगों की निगाह टिकी हुई है। शुक्रवार को एमसीएक्स गोल्ड फरवरी फ्यूचर 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 132599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी मुनाफावसूली का शिकार हुआ है। एमसीएक्स सिल्वर मार्च फ्यूचर का दाम 0.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 197951 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। बता दें, गुरुवार को चांदी अपने आल टाइम 198814 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। 5.33 प्रतिशत की उछाल के बाद गुरुवार को दिन में कारोबार बंद होने के समय का रेट 198799 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
  
सोने और चांदी की कीमतों तेजी के पीछे की वजह यूएस फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती को माना जा रहा है। यूएस फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल भी अमेरिकी सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। बता दें, इस बार फेड रिजर्व ने 9-3 के वोट के आधार पर ब्याज दरों में कटौती की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार वैश्विक स्थिरता के बीच सोने और चांदी को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जा रहा है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में निवेशक इसे खरीद रहे हैं।
 
Enrich Money के सीईओ का कहना है कि सोने में कोई भी गिरावट निवेश का अच्छा मौका रहेगा। 132000 रुपये से 131000 रुपये पर सपोर्ट प्राइस दिखा रहा है। 135000 रुपये के पार जाने की स्थिति यह स्टॉक 137000 रुपये से 140,000 रुपये तक जा सकता है। वहीं, चांदी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना 1,95,000 रुपये से 2,00,000 रुपये के लेवल पर रेसिस्टेंस दिखा रहा है। लेकिन इस स्तर के पार जाने के बाद यह 2,05,000 रुपये के पार जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0