रॉब रेनर का बेटा निक गिरफ्तार, घर में मिली डायरेक्टर रॉब और उनकी पत्नी की लाश

Dec 16, 2025 - 14:44
 0  6

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई कि अमेरिकी फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी वाइफ मिशेल सिंगर रेनर लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए। उनके बेटे निक रेनर को उनकी कथित हत्या के संदिग्धों में से एक माना जा रहा था। अब खबरों के अनुसार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

'पेज सिक्स' ने बताया कि रॉब रेनर के बेटे निक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि निक को फिलहाल लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने हिरासत में रखा है। उनकी जमानत राशि 40 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है। खबरों के मुताबिक, निक को रविवार रात को हिरासत में लिया गया था। हालांकि, इसको लेकर ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

रॉब रेनर के परिवार का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉब और उनकी वाइफ मिशेल के शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। उनके परिवार ने बयान जारी करके कहा, 'हम अत्यंत दुख के साथ मिशेल और रॉब रेनर के निधन की दुखद खबर दे रहे हैं। इस अचानक हुई क्षति से हम पूरी तरह टूट चुके हैं। इस बेहद कठिन समय में हम प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।'

रॉब रेनर कौन थे?
रॉब रेनर हॉलीवुड के सबसे फेमस फिल्म निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'दिस इज स्पाइनल टैप' से की थी। बाद में उन्होंने 'व्हेन हैरी मेट सैली', 'मिजरी', 'ए फ्यू गुड मेन', 'द अमेरिकन प्रेसिडेंट' और अन्य कई फेमस फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी आखिरी फिल्म 'स्पाइनल टैप II: द एंड कंटिन्यूज' थी, जो इस साल सितंबर में रिलीज हुई थी।

रॉब रेनर की हुई थी दो शादियां
रॉब ने 1971 में एक्ट्रेस पेनी मार्शल से शादी की, लेकिन 1981 में उनका तलाक हो गया। बाद में 1989 में उन्होंने मिशेल सिंगर से शादी की, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए - दो बेटे, जैक और निक, और एक बेटी, रोमी। निक की गिरफ्तारी की खबर है, लेकिन ये खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने अपने पैरेंट्स को क्यों मारा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0