पंजाब में इन वाहनों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, सरकार ने जारी किए सख्त नए आदेश
लुधियाना
पंजाब में चल रहे मॉडिफाई वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी के तहत लुधियाना शहर में चल रहे मॉडिफाई वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। मॉडिफाई वाहनों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। इस संबंधी हाईकोर्ट द्वारा भी निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद से पूरे पंजाब में मॉडिफाई वाहनों के खिलाफ एक अभियान छोड़ा गया।
इसी कड़ी में लुधियाना में जोन 3 के इंचार्ज अवतार सिंह संधू की टीम ने ऐसे कई मॉडिफाई वाहनों के चालान किए हैं जिनके साइलैंसर बदले गए थे। साइलैंसर बदलने से मोटरसाइकिल या अन्य वाहन की आवाज बदल जाती है जो दूसरे वाहन चालकों या राहगीरों को परेशान करती है। जिसके चलते मॉडिफाई वाहनों के चालान किए गए हैं।
संधू ने बताया कि ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल के निर्देशों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि अपने वाहनों की बॉडी या साइलैंसर के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल न करें अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0