पंजाब विधानसभा में 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान पर गरमाया माहौल, इस विधायक ने कर दी गाली-गलौज

Jul 15, 2025 - 12:14
 0  6
पंजाब विधानसभा में  'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान पर गरमाया माहौल, इस विधायक ने कर दी गाली-गलौज

चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा में 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान पर बहस के दौरान उस समय भारी हंगामा हो गया जब मंत्री तरुणप्रीत सिंह नशे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे थे और आप नेता कांग्रेस नेताओं पर चिट्टा बेचने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान विधायक जूनियर अवतार हेनरी भड़क गए और गाली-गलौज कर दी, जिसके बाद सदन का माहौल बिगड़ गया।

प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों से अपील की कि वे किसी के निजी जीवन और परिवार पर जुबानी हमला न करें। बाजवा ने कहा कि किसी के परिवार पर चिट्टे का आरोप लगाना गाली-गलौज से भी बड़ा है, जिस पर डिप्टी स्पीकर ने दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की।

इस पर जूनियर अवतार हेनरी ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने गाली-गलौज की थी। प्रताप सिंह बाजवा ने डिप्टी स्पीकर से रिकॉर्ड की जांच करने की अपील की और कहा कि दोनों पक्षों द्वारा गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0