बारिश ने चंडीगढ़ के इतिहास में जून महीने में बारिश के तमाम रिकार्ड किये ध्वस्त

Jul 1, 2025 - 13:44
 0  6
बारिश ने चंडीगढ़ के इतिहास में जून महीने में बारिश के तमाम रिकार्ड किये ध्वस्त

चंडीगढ़
सोमवार देर रात पौने 2 घंटे में 72.3 मिलीमीटर बारिश ने चंडीगढ़ के इतिहास में जून महीने में बारिश के तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। इससे पहले साल 2013 में जून के महीने में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड दर्ज था। 

जून, 2013 में शहर में न सिर्फ सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड दर्ज थी, बल्कि अब तक सबसे जल्दी मानसून भी 2013 में ही पहुंचा था। तीन दिन से ही रही बारिश ने 2013 के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। जून 2013 में 251.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन इस बार 263.9 मिमी पानी बरसा। इस तरह इस साल जून में लोगों ने सबसे ज्यादा बारिश देखी। अब इस बार जून का महीना सामान्य से 68.6 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज करवाकर विदा हुआ है।

5 जुलाई के बाद होगी कम
4 दिन भारी बारिश के बाद अभी कुछ दिन और बारिश के स्पैल आते रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के लिए कई सिस्टम अभी मददगार बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के साथ अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ ती प्रेशर एरिया बारिश में मदद करेंगे। सभी कारणों की मदद से पहली से 4 जुलाई के बीच बारिश के अच्छे स्पैल आते रहेंगे। 5 जुलाई के बाद बारिश कुछ कम हो सकती है, लेकिन मानसून कमजोर नहीं पड़ेगा। चंडीगढ़ शहर में जुलाई के महीने होने वाली बारिश ही मानसून की बारिश की 60 फीसदी बारिश करती है। अगस्त और सितम्बर के महीने मानसून की शेष 40 फीसदी बारिश की भरपाई करते हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0