वेकना बना सुपरविलेन, स्टीव-जॉनथन बने ‘करण-अर्जुन’ – ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ कास्ट का बॉलीवुड स्टाइल अवतार

Jan 6, 2026 - 11:14
 0  6
वेकना बना सुपरविलेन, स्टीव-जॉनथन बने ‘करण-अर्जुन’ – ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ कास्ट का बॉलीवुड स्टाइल अवतार

मुंबई

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' काफी भावुक करने वाला है क्योंकि इसके बाद अब इस सीरीज का कोई नया सीजन नहीं आएगा। एल समेत बाकियों ने मिलकर अंत में वेकना को मार दिया और अपने नए सफर की शुरुआत पर निकल गए। अब इस सीरीज पर कई मीम्स बन रहे हैं। साथ ही कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जिसमें इस सीरीज के किरदार, बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स पर नजर आ रहे हैं। और उसे देख लोगों की हंसी भी छूट रही है।

इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटर ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के किरदारों की कुछ AI-जेनेरेटेड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' में अमिताभ बच्चन की जगह वेकना और शाहरुख खान-ऐश्वर्या की जगह पर माइक-इलेवन को दिखाया गया है। फिल्म 'करण-अर्जुन' के पोस्टर पर स्टीव और जॉनथन हैं, जिनको शाहरुख-सलमान की जगह दिखाया गया है। 'मैंने प्यार किया' में भी माइक और एल दिखाई दे रहे हैं।

'स्ट्रेंजर थिंग्स' के एक्टर्स बॉलीवुड अवतार में
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के पोस्टर पर स्टीव, नैंसी और जॉनथन तो 'हम आपके हैं कौन' में जॉयस और हॉपर की फोटो लगाई गई है। 'ओम शांति ओम' में लूकस और मैक्स की तस्वीर है। 'हम दिल दे चुके सनम' के पोस्टर पर भी स्टीव, नैंसी और जॉनथन हैं। हालांकि 'हाफ गर्लफ्रेंड' में डस्टिन और एरिका को देख लोग शॉक्ड हैं क्योंकि उनके बीच कुछ ऐसा एंगल देखने को नहीं मिला था।

'स्ट्रेंजर थिंग्स' के किरदारों को यूं देख फैंस का रिएक्शन
'आशिकी 2' में बिली और केरेन हैं, 'खलनायक' के पोस्टर पर एल, माइक और वेकना नजर आ रहे हैं। 'बाजीगर' में एल, मैक्स और हेनरी दिखाई दे रहे हैं। 'तू झूठी मैं मक्कार' में विल और रॉबिन को रणबीर-श्रद्धा की जगह पर दिखाया गया है। ये देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'एडिटर को मेरी तरफ से अंधाधुंध इज्जत।' एक ने लिखा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बाजीगर रियल लग रही।' एक ने लिखा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 1000% रिलेट कर रहा है।' एक ने लिखा, 'पति पत्नी और वो में माइक-एल और विल।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0