झारखंड के जंगल में मिले 35 लाख नकद, माओवादी कनेक्शन की जांच

Jul 28, 2025 - 12:14
 0  6
झारखंड के जंगल में मिले 35 लाख नकद, माओवादी कनेक्शन की जांच

चाईबासा

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला इलाके के एक जंगल में सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को एक बंकरनुमा ढांचे से करीब 35 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस ने सारंडा जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, तभी उन्हें एक बंकरनुमा ढांचा दिखाया दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि खुदाई और गहन तलाशी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्टील के कंटेनरों में छिपाकर रखे गए 34.99 लाख रुपये नकद बरामद किए।

रंजन ने बताया कि संदेह है कि यह रकम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने वसूली करके जमा की थी। एसपी ने बताया कि धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0