भोपाल में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

Dec 17, 2025 - 07:44
 0  7
भोपाल में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

भोपाल में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

मंत्री विश्वास सारंग ने किया 50 मीटर राइफल इवेंट के विजेताओं को सम्मानित

भोपाल

राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत 50 मीटर राइफल इवेंट के फाइनल मुकाबले एवं पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को सहभागिता करते उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनसे संवाद किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी आज विश्व की श्रेष्ठ शूटिंग अकादमियों में अपनी पहचान बना चुकी है। यहाँ खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ, श्रेष्ठ प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल, खिलाड़ी और खेल अधोसंरचना के सशक्तिकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ऐसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में संचालक (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बी. एस. यादव सहित राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 597/600 अंक अर्जित किए तथा फाइनल में 470.5 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही डेफ केटेगरी में अकादमी के खिलाड़ी कुशाग्र सिंह राजावत ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सीनियर, जूनियर, यूथ, डेफ एवं हैंडीकैप्ड केटेगरी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक एवं प्रेरणादायी रहा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0