ग्राम पंचायत कुपना में बच्चों संग मनाया गया तरुण अग्रवाल का जन्मदिन – कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा विशेष आयोजन

पन्ना/पवई। समाज सेवा और मानवता की भावना को साकार करते हुए कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत कुपना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तरुण अग्रवाल उर्फ शिवा के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीण बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों खाद्य सामग्री वितरित की गई । बच्चों की खुशी और मुस्कान ही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही। इस अवसर पर KHF की संस्थापक एवं अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल और नरेन्द्र सिंगरौल विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “हमारी संस्था का उद्देश्य सिर्फ मदद करना नहीं, बल्कि समाज में खुशियाँ बाँटना भी है। जन्मदिन का असली आनंद तभी है, जब हम अपने साथ-साथ दूसरों के चेहरों पर मुस्कान ला सकें।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल तरुण अग्रवाल उर्फ शिवा ने बच्चों के साथ समय बिताया और कहा कि यह पल उनके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक है। उन्होंने आगे संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी वे इस तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के कई सम्मानित नागरिक और युवा भी उपस्थित रहे, जिनमें मोहित नामदेव, सचिन शर्मा, हरिओम सरावगी, मोहित साहू, धनीराम लोधी, शालिग्राम लोधी सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन का उल्लास साझा किया।
स्थानीय लोगों ने भी कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और कहा कि समाज सेवा का यह अनोखा तरीका आने वाली पीढ़ी को एक सकारात्मक संदेश देता है।
ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि समाज में एकता और मानवता की भावना भी और मजबूत होती है। KHF द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयास निश्चित ही क्षेत्र में सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रेरणा बन रहे हैं।
What's Your Reaction?






