19 नवंबर को भारत में डेब्यू करेगा नया स्मार्टफोन ब्रैंड, एसर से जुड़ा है खास कनेक्शन

Oct 30, 2025 - 06:14
 0  7
19 नवंबर को भारत में डेब्यू करेगा नया स्मार्टफोन ब्रैंड, एसर से जुड़ा है खास कनेक्शन

नई दिल्ली

 भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में एक नए ब्रैंड की एंट्री होने जा रही है। बंगलूरू की कंपनी इंडकुल टेक्‍नॉलजीज ने बताया है कि वह 19 नवंबर को Wobble ब्रैंड का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। दावा है कि यह पहला मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्‍ड स्‍मार्टफोन होगा। भारत के साथ-साथ इस फोन को कई और देशों में भी लॉन्‍च किया जाएगा। Wobble ब्रैंड के तहत कंपनी वियरेबल्‍स जैसे-ईयरबड्स पहले से बेच रही है। अब वो इसे स्‍मार्टफोन में भुनाने की तैयारी कर चुकी है। इस फोन का कनेक्‍शन एसर स्‍मार्टफोन से भी है।

Wobble का एसर कनेक्‍शन
दरअसल, इंडकुल टेक्‍नॉलजीज के पास एसर की ब्रैंड लाइसे‍ंसिंग है। भारत में इस साल आए एसर स्‍मार्टफोन को इंडकुल ने ही लॉन्‍च किया था। कंपनी एसर ब्रैंड वाले टीवी और एसी भी बेचा करती है। बताया गया है कि Wobble स्‍मार्टफोन को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और मैन्‍युफैक्‍चर किया गया है। कंपनी Wobble ब्रैंड के तहत भारत का सबसे बड़ा 116.5 इंच का टीवी- Wobble Maximus भी लॉन्‍च कर चुकी है।

फोन का नाम और फीचर्स अभी सीक्रेट
Wobble ब्रैंड के तहत आने वाले स्‍मार्टफोन का नाम क्‍या होगा और उसमें कौन सी फीचर्स होंगे, यह सामने आना बाकी है। फोन को किस प्राइस रेंज में लाया जाएगा, यह भी अभी तक सस्‍पेंस है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह एक बोल्‍ड, पावरफुल और युवा के लिए स्‍मार्टफोन लेकर आएगी। इंडकुल ने एसर ब्रैंड के जिन फोन्‍स को पेश किया था, उनकी चर्चा तो हुई लेकिन ऐसा लगता है कि बिक्री के मामले में कंपनी को ज्‍यादा फायदा नहीं हुआ। दोनों एसर स्‍मार्टफोन्‍स को 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लाया गया था। माना जाना चाहिए कि कंपनी Wobble स्‍मार्टफोन को भी इसी प्राइस कैटिगरी में लेकर आएगी।

2025 में 3 नए स्‍मार्टफाेन ब्रैंड
19 नवंबर को Wobble स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने के बाद भारत में 2025 में नए स्‍मार्टफोन ब्रैंड की संख्‍या बढ़कर 3 हो जाएगी। इनमें एसर के अलावा एआई प्‍लस भी शामिल है जिसे रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने पेश किया है। इसी साल एक और ब्रैंड अल्‍काटेल ने भी भारत में वापसी की है, लेकिन अबतक कोई खास उपलब्‍ध‍ि देखने को नहीं मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0