दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर अचानक लग गई आग, ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर, अब स्थिति सामान्य

Jun 9, 2025 - 17:44
 0  6
दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन पर अचानक लग गई आग, ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर, अब स्थिति सामान्य

नई दिल्ली
दिल्ली के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन के सर्वर रूम में सोमवार को दोपहर के समय आग लग गई। इसके चलते ट्रेनों की आवाजाही पर भी कुछ देर के लिए असर पड़ा। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को दोपहर 11.10 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने बताया, सूचना मिलने के बाद हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं और अपराह्न एक बजकर 10 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

इससे पहले डीआरसी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि दोनों दिशाओं से त्रिलोकपुरी-संजय लेक स्टेशन के पास पहुंचने वाली ट्रेनें फिलहाल सिग्नलिंग की उपलब्धता ना रहने के कारण 25 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से चल रही हैं। हालांकि पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

डीएमआरसी ने कहा था कि यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर लगातार अंतराल पर केंद्रीकृत घोषणाएँ की जा रही हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों की मदद से धुंआ छंट गया है और प्रभावित हिस्से में सिग्नलिंग/एएफसी को बहाल करने के प्रयास जारी हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0