लेनदेन विवाद में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या, गोली लगने के बाद PMCH में मौत

Nov 22, 2025 - 12:14
 0  9
लेनदेन विवाद में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या, गोली लगने के बाद PMCH में मौत

वैशाली

बिहार के सोनपुर में शुक्रवार की शाम एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिक बाजार के पास हुई, जहां प्राथमिक विद्यालय गंगाजल में पदस्थापित 45 वर्षीय शिक्षक सनोज कुमार को बाइक सवार दो अपराधियों ने सिर में गोली मारकर फरार हो गए। शिक्षक सनोज कुमार स्कूल से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे और घर से कुछ ही दूरी पर थे कि पीछे से आए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। गोली सिर के पीछे लगी और वह सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में पटना PMCH ले जाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दिनदहाड़े बाजार के पास हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी संजय कुमार और सोनपुर एसडीपीओ प्रीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने बताया कि मौके से एक खोखा बरामद किया गया है और प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पैसों के लेनदेन का विवाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गोली शिक्षक के सिर के पीछे से दागी गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

फिलहाल परिजनों द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता ने बताया कि सनोज कुमार का लगभग तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर एक ग्रामीण से विवाद चल रहा था और इसी विवाद को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0