राजस्थान में खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 11 की मौत

Aug 13, 2025 - 06:14
 0  6
राजस्थान में खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 11 की मौत

दौसा

राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. इस दौरान, भीषण हादसा हो गया और 11 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं. दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने कहा, "बापी के पास एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या अब 11 हो गई है, अस्पताल में भर्ती एक शख्स की मौत हो गई है."

यह हादसा तब हुआ, जब श्रृद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, कार खड़े ट्रक से टकरा गई. मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी. 

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, "खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली है. कई लोगों के हताहत होने की खबर है. करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है."

घायलों का हॉस्पिटल चल रहा इलाज...

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा एक यात्री पिकअप और एक ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है."

यह हादसा दौसा में एक कार-ट्रेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत के ठीक तीन दिन बाद हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ था, जब ट्रेलर अचानक दो हिस्सों में टूटकर कार से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पीड़ित जयपुर से एक प्रतियोगी परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0