बेमेतरा में मुर्गियों से भरा वाहन पलटा, घायल ड्राइवर को बचाना छोड़ मुर्गियां लूटकर भगने लगे लोग

Jun 23, 2025 - 07:44
 0  6
बेमेतरा में  मुर्गियों से भरा वाहन पलटा, घायल ड्राइवर को बचाना छोड़ मुर्गियां लूटकर भगने लगे लोग

 बेमेतरा

 बेमेतरा जिले के रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम टेमरी में मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल ड्राइवर को लोगों ने बचाना छोड़कर वहां मुर्गियां लूटने में लग गए। दरअसल, टेमरी गांव में वाहनों को हाइवे में कुछ देर के लिए रोका गया, जिसके बाद इन वाहनों को छोड़ा गया। जब वाहनों को छोड़ा गया तो आपाधापी हो गई व मुर्गियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। लोग मुर्गी लूटने में इतने व्यस्त हो गए कि, वाहन में फंसे ड्राइवर को बचाने कोई आगे नहीं आया। मौजूद लोगों ने करीब 500 से अधिक मुर्गियों को लेकर भागते नजर आए। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आसपास के लोगों ने नांदघाट थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ये वाहन रायपुर से बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग सम्भाग के बेमेतरा जिले में तीन दिन पहले दोपहर 3 बजे के बाद एक मुर्गी से भरा हुआ वाहन सड़क किनारे पलट गया. वाहन पलटते ही लोग पहुंच गए और घायल ड्राइवर को बचाने के बजाय मूर्गियां लूटने लगे. इस दौरान लोग वाहन में भरे हजारों मुर्गी लूट ले गए. पूरा मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी गांव का है.

पुलिस ने बताया कि बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमरी के पास मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद मुर्गी लूटने वाले की होड़ लग गई. लोग मुर्गी लूटने में इतने व्यस्त हो गए कि घायल ड्राइवर की मदद भी नहीं की.  

सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हजारों मूर्गियां लूटी गई. फिलहाल मामले में अभी वाहन चालक की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. अगर वाहन चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो जांच की जाएगी. 

मामले में वाहन चालक का कहना है कि वह मुर्गियां लेकर एक फर्म में जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इस दौरान ग्रामीण मुर्गियां लूट ले गए. आपको बता दें कि मूर्गियों को लूटने की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0