नाग पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शहर से गांव तक दिखा उत्साह

Jul 29, 2025 - 12:44
 0  6
नाग पंचमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शहर से गांव तक दिखा उत्साह

मुज्जफरपुर

सावन माह में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शिव योग के संयोग में आज मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के बीबीगंज स्थित प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नाग देवता और मां विश्वहरी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भक्तों ने दूध, लावा, फूल और गेरुआ अर्पित कर नागदेवता से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।

विषहर स्थान मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य विषहर मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मेले में खेल-खिलौनों की दुकानें, मिठाइयों के स्टॉल, सजावटी और पूजा सामग्री की कई दुकानें सजी हैं। बाजार में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह है। श्रद्धालु पूजा के बाद मेले में घूमते नजर आए। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि विषहर स्थान मंदिर का नाग पंचमी पर विशेष महत्व है। मान्यता है कि यहां पूजा करने से सर्प दोष शांत होता है और घर-परिवार में शांति बनी रहती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भीड़ को देखते हुए मंदिर और मेला परिसर में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व्यवस्था सख्त की गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से पूजा और मेले का आनंद ले सकें। स्थानीय श्रद्धालु राकेश ठाकुर ने बताया कि हर साल नाग पंचमी पर हम लोग पूरे परिवार के साथ यहां आते हैं। पूजा के बाद मेला घूमते हैं और प्रसाद लेकर जाते हैं। इस बार भी माहौल बहुत ही भक्तिमय है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0