Akon का धमाकेदार इंडिया टूर: 3 शहरों में LIVE कॉन्सर्ट, जानें टिकट बुकिंग की पूरी डिटेल

Aug 4, 2025 - 14:14
 0  9
Akon का धमाकेदार इंडिया टूर: 3 शहरों में LIVE कॉन्सर्ट, जानें टिकट बुकिंग की पूरी डिटेल

मुंबई

शाहरुख खान और करीना कपूर पर फिल्माया गाना 'छम्मक छल्लो' याद है? वैसे ये गाना हर किसी को याद होगा, क्योंकि 'रा.वन' फिल्म के इस गाने ने उस साल खूब धूम मचाई थी। 14 साल पहले आए इस गाने के स्टेप्स अभी तक छाए हुए थे। इसके सिंगर एकॉन थे, जो अब भारत के तीन शहरों में जल्द ही लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। जानिए कब और कहां।

'छम्मक छल्लो' सिंगर Akon राजधानी दिल्ली में 9 नवंबर को धमाल मचाएंगे। इसके बाद वो अगली बार 14 नवंबर को बेंगलुरु में परफॉर्म करेंगे। फिर मुंबई में 16 नवंबर को लाइव परफॉर्मेंस होगी।

इस दिन होगी एकॉन के शो के टिकटों की बिक्री
एकॉन के शो के टिकट पहले से ही देश में सबसे ज्यादा मांग वाले टिकटों में से हैं। HSBC कार्ड होल्डर्स को 8 अगस्त दोपहर 1 बजे से इन टिकटों की शुरुआती सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य लोग 10 अगस्त रात 10 बजे से टिकट खरीद सकते हैं। ये टिकट स्पेशली 'जोमैटो' के डिस्ट्रिटो पर उपलब्ध होंगे।

एकॉन ने कहा- ये टूर खास होने वाला है
एकॉन भारत में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा उन्हें इतना प्यार दिया है कि ये उनके लिए दूसरे घर जैसा है। 'स्मैक दैट' सिंगर ने आगे कहा, 'एनर्जी, कल्चर और फैंस... सब कुछ एक अलग ही स्तर पर है। मैं वापस आकर और आप सभी के लिए लाइव परफॉर्म करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। ये टूर कुछ खास होने वाला है- आइए मिलकर इतिहास रचें!'

एकॉन ने बॉलीवुड में गाए दो गाने
एकॉन ने बॉलीवुड मूवी 'रा.वन' (2011) के लिए दो हिंदी गाने गाए हैं। पहला 'छम्मक छल्लो', जो बहुत पॉपुलर हुआ था। इसमें शाहरुख खान और करीना कपूर ने डांस किया था। एकॉन ने इसी फिल्म का 'क्रिमिनल' गाना भी विशाल ददलानी और श्रुति पाठक के साथ गाया। दोनों गानों को विशाल-शेखर ने कंपोज किया था और इन्हीं से एकॉन को भारत में घर-घर में जाना गया।

कई सिंगर्स और ब्रांड्स ने इंडिया में किया परफॉर्म
एकॉन के अलावा 'ग्रैमी विनर' Enrique Iglesias भी इस साल मुंबई में लाइव परफॉर्म करेंगे। इस साल के आखिरी में उनका कॉन्सर्ट होगा। करीब 13 साल के लंबे समय के बाद वो भारत में टूर करने जा रहे हैं। हाल ही में कई इंटरनेशनल ब्रांड्स और आर्टिस्ट ने भारत में परफॉर्म किया है। इनमें दुआ लीपा से लेकर ब्रायन एडम्स, कोल्डप्ले, गन्स न रोसेस, मैरून 5, एलन वॉकर और ग्लास एनिमल्स तक शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0