भांजी सिमर भाटिया के डेब्यू पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले— ‘गोद में उठाने से आज तक…’

Dec 4, 2025 - 15:14
 0  7
भांजी सिमर भाटिया के डेब्यू पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले— ‘गोद में उठाने से आज तक…’

मुंबई

अक्षय कुमार के घर से फिल्मों में कदम रखने के लिए उनकी अगली जेनरेशन तैयार नजर आ रही है। उनकी भांजी सिमर भाटिया बड़े पर्दे पर जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'इक्कीस'से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अब अक्षय ने अपनी भांजी के लिए सोशल मीडिया परएक लंब-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है।

अक्षय ने अपनी भांजी का इंडस्ट्री में वेलकम करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में सिमर के सिनेमा में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत पर गर्व और खुशी जताई है। घर की इस लाडली की इस शुरुआत को परिवार के लिए एक खास पल बताया है।

'तुम्हें एक नन्ही सी बच्ची की तरह गोद में उठाने से लेकर अब'
अक्षय ने भांजी के लिए नोट शेयर करते हए लिखा, 'तुम्हें एक नन्ही सी बच्ची की तरह गोद में उठाने से लेकर अब तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते देखना... ज़िंदगी वाकई एक चक्र की तरह है। सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली बच्ची से, जो अपनी मां के पीछे छिप जाती थी, एक कॉन्फिडेंट लड़की में बदलते देखा है जो कैमरे का सामना करने के लिए ऐसे तैयार है जैसे वो इसी के लिए बनी हो।'

'हम भाटिया का फंडा सिंपल है, काम करो, दिल से करो'
उन्होंने आगे लिखा, 'सफर मुश्किल है लेकिन जैसा कि मैं तुम्हें जानता हूं, तुम उसी स्पार्क, उसी ईमानदारी और उसी जिद्दी इरादे के साथ इसमें जाओगी जो हमारे परिवार में है। हम भाटिया का फंडा सिंपल है, काम करो, दिल से करो और फिर यूनिवर्स का मैजिक देखो।' अक्षय ने आगे लिखा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है बेटा... दुनिया सिमर भाटिया से मिलने वाली है लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक स्टार रही हो। चमकती रहो!'

अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' से इंडस्ट्री में डेब्यू
सिमर भाटिया इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक 'सितारे' बुधवार को रिलीज हुआ। इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने। इसी के साथ मेकर्स ने सिमर भाटिया का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी शेयर किया। बता दें कि सिमर अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं।

इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी
बता दें कि ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है जो परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन की कहानी है। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और यह 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आनेवाले हैं जो उनके जीवन की आखिरी फिल्म बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0