अनिंदिता मित्रा बनीं नई मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनावी प्रक्रिया में मजबूती की उम्मीद
चंडीगढ़.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 2007 बैच की आईएएस अधिकारी अनिंदिता मित्रा को पंजाब का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सिबिन सी. का स्थान लिया है, जो अब केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से यह नियुक्ति प्रशासनिक अनुभव और चुनावी प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
कौन हैं अनिंदिता मित्रा?
अनिंदिता मित्रा 2007 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे राज्य और केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुकी हैं। उन्हें प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाना जाता है। निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पंजाब में आगामी चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे।
वहीं, सिबिन सी. के कार्यकाल को भी सफल माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान, ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े प्रशिक्षण तथा चुनावी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया। अब उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यह जिम्मेदारी अनिंदिता मित्रा को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0