'बाबा एक सहारा' के जयकारों से गूंजा बैद्यनाथ धाम, तीसरे सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Jul 28, 2025 - 10:44
 0  6
'बाबा एक सहारा' के जयकारों से गूंजा बैद्यनाथ धाम, तीसरे सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब

रांची

आज यानी सोमवार को सावन महीने का तीसरा सोमवार है। तीसरे सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। अहले सुबह 4:06 बजे मंदिर के पट खुलते ही काफी संख्या में शिवभक्त जलार्पण कर रहे हैं।

मंदिर परिसर शिव भक्तों के बोल बम और 'बाबा एक सहारा' के जयघोष से गूंज रहा है। हर जगह कांवरियों का जत्था कतारबद्ध होकर धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। बता दें कि लगभग 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के बाबा धाम पहुंचने का अनुमान है। इसके चलते बीते रविवार देर शाम से ही दुम्मा से लेकर देवघर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों और जितने भी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र हैं, सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है।

रविवार देर शाम से ही देवघर में सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। रूट लाइन की सभी बैरिकेडिंग को और भी दुरुस्त किया गया है। पूरे रूट लाइन और होल्डिंग प्वाइंट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स, महिला पुलिस, सशस्त्र बल, बाइक दस्ता, मजिस्ट्रेट और कर्मचारी रविवार की देर शाम से ही तैनात कर दिये गये हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0