पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, रहस्यमय हालात में मिली स्कूटी और चप्पल

Jul 15, 2025 - 07:14
 0  6
पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, रहस्यमय हालात में मिली स्कूटी और चप्पल

पटना

बिहार की राजधानी पटना से लापता हुए एक बैंक मैनेजर का शव बेउर इलाके के एक कुएं से बरामद किया गया है। अधिकारियों ने ICICI लोमबार्ड के अधिकारी अभिषेक वरुण के शव मिलने की पुष्टि की। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों को उसी कुएं में उनका स्कूटर और चप्पल भी मिला, जिससे मौत के कारणों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। मामले की जांच जारी है।


कंकड़बाग के रहने वाले थे अभिषेक

बता दें कि पटना में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत अभिषेक वरुण कंकड़बाग निवासी थे और रविवार रात से लापता थे। वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पारिवारिक पार्टी में शामिल हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक समारोह के बाद, उन्होंने अपने परिवार को घर भेज दिया और खुद समारोह स्थल पर ही रुके। बाद में, वे लापता हो गए।उनकी पत्नी ने बताया कि घर पहुंचने के बाद उन्होंने उन्हें फोन करके पूछा कि वे कब लौटेंगे। अभिषेक ने बताया कि वे रास्ते में हैं।

हालांकि, लगभग 3 बजे, उन्होंने फिर फोन किया और बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद, उनका फोन बंद हो गया और तब से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है। परिवार के सदस्य, दहशत में, सुबह से ही पार्टी स्थल के पास और बाईपास इलाके के अस्पतालों में तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

ऐसे में कंकड़बाग थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस की एक टीम ने पार्टी स्थल का भी दौरा किया और आस-पास के अस्पतालों में दुर्घटना संबंधी किसी भी मामले की जांच की। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

लापता अभिषेक की स्कूटी और चप्पलें भी मिलीं

पुलिस ने अभिषेक की स्कूटी भी बरामद की है और खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई. बता दें कि अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.

परिवार के साथ पार्टी में गए थे अभिषेक

  जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. वहां से रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए. रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0