बावुमा-स्टब्स की धमाकेदार पारियां, भारतीय गेंदबाज़ों पर बरसे रन — स्कोर 150 के पार

Nov 22, 2025 - 08:44
 0  6
बावुमा-स्टब्स की धमाकेदार पारियां, भारतीय गेंदबाज़ों पर बरसे रन — स्कोर 150 के पार

नई दिल्ली 
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से गुवाहटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले सेशन में एक विकेट खोकर 82 रन बनाए। 38 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्करम को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। दूसरे सेशन की शुरुआत में कुलदीप यादव ने रयान रिकेल्टन को आउट कर दूसरा झटका साउथ अफ्रीका को दिया। साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है। 

कॉर्बिन बोस की जगह सेनुरन मुथुसामी टीम में आए हैं। भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। शुभमन गिल की जगह नितीश कुमार रेड्डी आए हैं और अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन खेल रहे हैं। गुवाहटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। भारतीय टीम की कोशिश सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी। शुभमन गिल फिट नहीं हैं। ऐसे में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। पहली बार वे आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं।

दूसरे सेशन का खेल समाप्त
गुवाहटी टेस्ट मैच के दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर लंच से पहले 156/2 है। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद लौटे हैं। 40 मिनट के बाद तीसरे सेशन का खेल शुरू होगा।

बावुमा-स्टब्स क्रीज पर अड़े
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और मिडिल ऑर्डर बैटर ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर अड़े हुए हैं। दोनों के बीच साझेदारी पनप चुकी है। स्कोर 140 के पार हो गया है। भारतीय गेंदबाज तीसरे विकेट की तलाश में हैं। लंच 1 बजेकर 20 मिनट पर होगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0