भारतेन्दु शांडिल्य बने बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में जश्न का माहौल

Dec 26, 2025 - 11:14
 0  7
भारतेन्दु शांडिल्य बने बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में जश्न का माहौल

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले के जूरन छपरा निवासी भारतेन्दु शांडिल्य को बिहार राज्य बॉक्सिंग एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके इस उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद पूरे जिले और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस उपलब्धि से बिहार को भी बॉक्सिंग के क्षेत्र में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।भारतेन्दु शांडिल्य 48 वर्ष के हैं और उन्होंने हैदराबाद की इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के अलावा लंदन की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और एमआईटी से इंटरप्रेन्योर बिजनेस की सर्टिफिकेट भी प्राप्त की है। इसके अलावा, उनके कार्यों को विश्वभर की चर्चित पत्रिकाओं जैसे आउटलुक और फोर्ब्स ने भी सराहा है।

इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव राकेश ठाकुर ने भारतेन्दु शांडिल्य को बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया और उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पदभार सौंपा। इस अवसर पर उनके परिवार, मित्र और शुभचिंतक उन्हें बधाई देने पहुंचे। परिवार ने भी गर्व जताया। उनके पिता, मुजफ्फरपुर के जिला कोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि उनका बेटा एक बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर बिहार के लिए गौरव का क्षण ला रहा है। भारतेन्दु बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहे हैं और अब वह बिहार और मुजफ्फरपुर जिले में बॉक्सिंग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उनके उपाध्यक्ष बनने पर पंकज कुमार, आचार्य डॉ. रंजीत नारायण तिवारी, पंडित विनय पाठक, डॉ. शिप्रा आनंद, अनिमेष कुमार, साकेत कुमार, उत्कर्ष नितेश और डॉ. रवि कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। भारतेन्दु शांडिल्य का यह पद बिहार में खेल और विशेषकर बॉक्सिंग के विकास की संभावनाओं के द्वार खोलने वाला है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0