बिहार: तेज प्रताप यादव की कार से टकराई डिप्टी CM सम्राट चौधरी की कार

Jul 25, 2025 - 07:44
 0  7
बिहार: तेज प्रताप यादव की कार से टकराई डिप्टी CM सम्राट चौधरी की कार

पटना 

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथे दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ।  15वीं विधानसभा के अंतिम सत्र के खत्म होने से ठीक 24 घंटे पहले सदन में माहौल पूरी तरह से बेकाबू हो गया। बीते दिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने लोकतंत्र की लक्ष्मणरेखा को लांघ दी। सदन में गाली-गलौज, गुत्थम-गुत्थी से लेकर बात माइक तोड़ने तक पहुंच गई। सदन में अब सिर्फ विधायकों के बीच मारपीट होना ही बाकी रहा। वहीं इस दौरान जब गुरुवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जब तेजप्रताप यादव और सम्राट चौधरी बाहर निकले, तो पोर्टिको में तेजप्रताप की गाड़ी ने डिप्टी सीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन यह घटना तनाव के माहौल को और भड़काने वाली मानी जा रही है।

तेजप्रताप की गाड़ी ने मारी टक्कर 

बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया। सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सम्राट चौधरी की गाड़ी पहले है और तेजप्रताप की गाड़ी उनकी गाड़ी में टक्कर मार रही है। वहीं गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान भी दिया। तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी को कहा कि, अगर वो सदन में होते तो डिप्टी सीएम का बुखार उतार देते। 

किसी के पिता को गाली देना अशोभनीय 

तेजप्रताप ने कहा कि किसी के पिता को गाली देना अशोभनीय बात है। तेजप्रताप और विपक्षी नेताओं का दावा है कि सदन में सत्ता पक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को गोली दी। जिसके बाद से ही जमकर हंगामा हुआ। सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि गुंडा पार्टी है सब, भारतीय जनता पार्टी आरएसएस वाले नाथूराम गोडसे को मानने वाले हैं। ये लोग गुंडे लोग है किसी के भी पिता को गाली देना अशोभनीय बात है। सदन में जनहित का मुद्दा उठाना चाहिए। 

हम अंदर होते तो... 

तेज प्रताप ने कहा कि, सरकार गुंडागर्दी कर रही है अंदर हम नहीं थे अगर हम अंदर होते तो उनका बुखार छुड़वा देते। वहीं सदन से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सदन के भीतर सत्ता पक्ष के विधायकों ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा द्वारा "हाईजैक" किए जाने का आरोप भी लगाया। तेजस्वी बोले कि बिहार को दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए, अचेत अवस्था वाला नहीं। आपके आसपास के लोग आपका भला नहीं चाहते।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0