बिहार को मिला बौद्ध विरासत का नया केंद्र, CM नीतीश आज करेंगे 550 करोड़ के बुद्ध दर्शन संग्रहालय का उद्घाटन

Jul 29, 2025 - 08:14
 0  6
बिहार को मिला बौद्ध विरासत का नया केंद्र, CM नीतीश आज करेंगे 550 करोड़ के बुद्ध दर्शन संग्रहालय का उद्घाटन

वैशाली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण पूरा हो गया है. आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार इसका उदघाटन करेंगे. लगभग 550 करोड़ की लागत से 72 एकड़ में भव्य रूप में इसका निर्माण किया गया है, जिसमें बुद्ध की अस्थि कलश को स्थापित किया जाएगा.

2000 बौद्ध भिक्षु कर सकेंगे पूजा

बौद्ध धर्मावलंबी दुनिया के कई देशों से यहां आएंगे. मुख्य स्तूपा को लाल पत्थर से बनाया गया है, जिसके नीचे बैठकर एक साथ 2000 बौद्ध भिक्षु पूजा कर सकेंगे. इसके अलावा गेस्ट हाउस, मेडिटेशन सेंटर और कई तरह के भवन भी बनाए गए हैं. आज सीएम बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के पास स्थित ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करणी के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास करेंगे, जिसपर कुल 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे और वैशाली को एक नई पहचान मिलेगी.

दुल्हन की तरह सजाया गया संग्रहालय 

2019 में सीएम नीतीश कुमार ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की नींव रखी थी, लेकिन कोरोना और 2021 में भारी जलजमाव के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई. अब यह बनकर तैयार है और उदघाटन के लिए इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. मजदूर इसे सजाने में लगे हुए हैं. संग्रहालय को गुलाबी पत्थरों से सजाया गया है और उड़ीसा के कारीगरों ने इसे बनाया है.

72 एकड़ में फैला है ये मैदान

वैशाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी सौगात दी है, जिससे भविष्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. 72 एकड़ में फैले मैदान का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आज दोपहर 3:00 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे और उसके बाद आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0