बिहार इंटर लेवल भर्ती में 10976 पदों की बढ़ोतरी, CGL और कार्यालय परिचारी को मिलेगा 25 अंक अतिरिक्त

Sep 27, 2025 - 11:44
 0  12
बिहार इंटर लेवल भर्ती में 10976 पदों की बढ़ोतरी, CGL और कार्यालय परिचारी को मिलेगा 25 अंक अतिरिक्त

पटना 

 बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 में 10,976 अतिरिक्त पदों को शामिल कर लिया है। अब इस भर्ती के तहत कुल 23,175 पदों पर नियुक्ति होगी। आयोग ने विज्ञापन संख्या 02/2023 के तहत पहले 12,199 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 23,175 हो गई है। 

जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन कर दिया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनके पूर्व आवेदन को सभी पदों के लिए मान्य माना जाएगा और वे सभी पदों की प्रतियोगिता में स्वतः शामिल माने जाएंगे।

फिर से खुलेगी आवेदन विंडो

आवेदन की नई विंडो 15 अक्तूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल www.onlinebssc.com पर किया जा सकेगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तय की गई है।

संविदा वालों को 25 अंक

इसके अलावा ताजा नोटिस में यह भी कहा गया है कि संविदा के आधार पर अब पूर्व से कार्यरत अभ्यर्थियों को अधिकतम 25 अंक प्रदान किए जाएंगे। संविदा के आधार पर पूर्व में अभ्यर्थी द्वारा प्रतिवर्ष की गयी संतोषजनक सेवा के लिए अधिकतम पाँच अंक प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 25 अंकों की अधिमान्यता (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के पश्चात 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा) दी जाएगी। संविदा नियुक्ति के फलस्वरूप किये गये कार्य अवधि के समस्त अवधि को छूट अधिकतम उससीमा में दी जाएगी। किसी कार्यरत वर्ष के अंश को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

7,394 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित

बिहार इंटर लेवल भर्ती 2025 में कुल 23,175 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 35% क्षैतिज आरक्षण महिलाओं के लिए तय किया गया है, जिसके तहत 7,394 पद सुरक्षित रहेंगे। श्रेणीवार आरक्षण व्यवस्था में अनारक्षित वर्ग के लिए 10,142 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,212 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 219 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,974 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2,562 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 767 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 229 पद शामिल किए गए हैं।


कार्यालय परिचारी भर्ती में अब किस वर्ग के कितने पद

कार्यालय परिचारी भर्ती में कुल 4388 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 1416 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 4388 वैकेंसी में 2041 पद अनारक्षित हैं। 627 पद एससी, 53 पद एसटी, 809 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 297 पिछड़ा वर्ग,123 पिछड़े वर्गों की महिलाओं और 438 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।
सीजीएल 4 भर्ती में अब किस वर्ग के कितने पद

सीजीएल 4 भर्ती में कुल 1541 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 530 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 1541 वैकेंसी में 855 पद अनारक्षित हैं। 204 पद एससी, 21 पद एसटी, 105 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 183 पिछड़ा वर्ग,18 पिछड़े वर्गों की महिलाओं और 155 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।
दोनों भर्तियों के रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर

बिहार में बीएसएससी सीजीएल - 4 भर्ती परीक्षा और बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट के 5208 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह 24 सितंबर 2024 थी। दोनों भर्तियों के लिए bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएससी कार्यालय परिचार (ऑफिस अटेंडेंट) भर्ती की खास बातें

इस भर्ती के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में खाली पड़े ऑफस अटेंडेंट के पदों को भरा जाएगा। ऑफिस अटेंडेंट की सर्वाधिक रिक्तियां 1138 पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं। इसके बाद भवन निर्माण विभाग में 500 वैकेंसी हैं।
1. योग्यता - 10 पास।

2. आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।

3.चयन- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
बिहार सीजीएल भर्ती की खास बातें

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी।
पद और वैकेंसी, योग्यता

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी - 1064 , योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

योजना सहायक - 88, योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

कनीय सांख्यिकी सहायक - 05, योग्यता - गणित या अर्थशास्त्र या कॉमर्स या सांख्यिकी विषय से ग्रेजुएशन

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी - 01, योग्यता - (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)

अंकेक्षक - 125 , योग्यता - कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

अंकेक्षक, सहायक समितियां - 198, योग्यता - गणित के साथ ग्रेजुएशन या कॉमर्स में ग्रेजुएट।

उद्योग विस्तार पदाधिकारी (पे लेवल 7) - 60 पद
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0