खगड़िया में गंगा नदी में पलटी नाव, दो सगी बहनों की डूबकर मौत

Jul 29, 2025 - 15:14
 0  6
खगड़िया में गंगा नदी में पलटी नाव, दो सगी बहनों की डूबकर मौत

खगड़िया

बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक नाव पलटने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

दो बहनों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गोगरी अनुमंडल के बिनटोली इलाके का है। मृतकों की पहचान देवेंद्र तांती उर्फ देवेंद्र शर्मा की दो पुत्री संजना कुमारी (17) और पीहू कुमारी (8) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त नाव पर कुल दस लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दस लोग पशुओं का चारा लेकर सहायक नदी पार कर दियारा क्षेत्र से लौट रहे थे। जैसे ही नाव किनारे के पास पहुंची, तेज बहाव और अधिक भीड़ के कारण वह असंतुलित हो गई, जिससे चार लोग नदी में गिर गए। दो बहनें तैरकर सुरक्षित निकल गई, जबकि दो बहनें डूब गईं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया और आखिरकार दोनों बहनों को नदी से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत गोगरी के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गोगरी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा, "दोनों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।" वहीं, इस घटना से गांव में मातम छा गया है और परिवार के सदस्य और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0