बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बनेंगी अल्लू अर्जुन की हीरोइन

Aug 19, 2025 - 13:44
 0  6
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बनेंगी अल्लू अर्जुन की हीरोइन

नई दिल्ली
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दमदार अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है, जिसमें वह साउथ के एक सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी।

अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक AA22xA6 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा बताया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म के एक्शन सीन्स को बेहतर ढंग से डिजाइन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय क्रू को शामिल किया है। मूवी के बजट की तरह इसकी कास्ट भी थोड़ी बड़ी है। अल्लू के साथ ही, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसे कई बेहतरीन कलाकारों को इस फिल्म में शामिल किया गया है।

दीपिका पादुकोण कब शुरू करेगी फिल्म की शूटिंग?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण नवंबर में अल्लू अर्जुन और एटली के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और वह नवंबर 2025 से सेट पर पहुंचना शुरू कर देंगी। फिल्म की शूटिंग के लिए दीपिका को 100 दिन लगेंगे। दीपिका के किरदार के लिए योद्धा का एक खास लुक और हथियार भी तैयार किया गया है।

बड़े पर्दे पर कब आएगी फिल्म?
पिंकविला की रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया गया है कि अल्लू अर्जुन फिल्म के लिए कई अलग-अलग रूपो में नजर आएंगे। इसका मतलब है कि वह फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभाएंगे। एटली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से उन्नत फिल्म होगी।

AA22xA6 फिल्म की शूटिंग सितंबर 2026 तक चलेगी और मेकर्स इसे 2027 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर ला सकते हैं। अल्लू अर्जुन ने एटली की फिल्म के लिए खुद का कैलेंडर लॉक कर दिया है और वह इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। फिलहाल इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी का सभी को इंतजार है। 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0