ब्रैड पिट की मां जेन का निधन: पोती ने भावुक पोस्ट में कहा- इसके लिए तैयार नहीं थे

Aug 7, 2025 - 09:44
 0  6
ब्रैड पिट की मां जेन का निधन: पोती ने भावुक पोस्ट में कहा- इसके लिए तैयार नहीं थे


लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 84 साल की आयु में निधन हो गया। TMZ ने पिट परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन पिछले एक या दो दिन पहले हुआ। वहीं जबकि उनकी एक पोती सिडनी पिट ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजली दी है।

ब्रैड पिट की भतीजी और उनके भाई डग पिट की बेटी सिडनी ने 6 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरी प्यारी ग्रैमी, जेन एटा, हम अभी आपके जाने को लेकर तैयार नहीं थे। हालांकि ये सोचकर थोड़ा आसान हो गया कि अब आखिरकार आप फिर से गाने, नाचने और पेंटिंग करने के लिए आजाद हैं।' इस पोस्ट में उन्होंने दादी के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

'वो हम सभी 14 पोते-पोतियों के साथ घुल-मिल जाती थीं'
सिडनी ने आगे कहा, 'वो हम सभी 14 पोते-पोतियों के साथ बिना किसी रुकावट के घुल-मिल जाती थीं। उनके प्यार की कोई सीमा नहीं थी और जो भी उससे मिलता था, उसे इस बात का एहसास होता था। मुझे नहीं पता कि उसन बिना हम कैसे आगे बढ़ पाएंगे।'

ब्रैड पिट का अपनी मां के साथ कैसा रिश्ता
'पीपल मैगजीन' के मुताबिक, जेन रिटायर्ड स्कूल काउंसलर थीं। पति विलियम के साथ मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड में रहती थीं और दोनों ने साथ मिलकर ब्रैड पिट और उनके दो छोटे भाई-बहनों, डग और जूली का पालन-पोषण किया। उनके हसबैंड पहले एक ट्रकिंग कंपनी के मालिक थे। हालांकि जेन और उनके पति लाइमलाइट से दूर रहे, लेकिन कभी-कभार उन्हें कुछ इवेंट में एक्टर के साथ देखा गया। वे 2012 के ऑस्कर और 2014 में 'अनब्रोकन' के प्रीमियर पर दिखे थे जहां ब्रैड पिट की उनकी एक्स वाइफ एंजेलिना जोली भी शामिल थीं ।

मां के लिए कैमरे के सामने बोले थे ब्रैड पिट
इसके अलावा, जेन साल 1997 में 'द डेविल्स ओन' के प्रीमियर पर भी पहुंची थीं। ब्रैड पिट ने जेन पिट के लिए कहा था, 'मुझे अपनी मां को नमस्ते कहना है क्योंकि वो हर सुबह आपको देखती हैं। मां, आपसे प्यार करता हूं।' बाद में उन्हें कैमरे की ओर देखते हुए हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देते देखा गया था।

ब्रैड पिट और एंजेलिना की तलाक की वजह से दूर
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट अपनी मां के करीब रहे लेकिन पिछले कुछ साल में एक्टर और उनकी एक्स पार्टनर के बीच तलाक के कारण उनकी मां अपने बच्चों से दूर हो गई थीं।

'ये अफ़सोस की बात'
साल 2020 में, जेन और पिट परिवार के अन्य सदस्य ब्रैड के 80वें जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बच्चे कहीं नजर नहीं आए। परिवार के एक करीबी ने 'द सन' को बताया था, 'ये अफ़सोस की बात है कि जेन और बिल अपने दूसरे पोते-पोतियों से सिर्फ दो घंटे की दूरी पर थे और फिर भी इतने खास मौके पर उन्हें नहीं देख पाए।'

मिसौरी में जेन पिट पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर
अपने पति और तीन बच्चों के अलावा, जेन एटा पिट के परिवार में 14 पोते-पोतियां हैं। साल 2009 में ब्रैड और उनके भाई-बहनों ने मिसौरी में जेन पिट पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर खोलने के लिए 10 लाख डॉलर का दान दिया। इस केंद्र ने इस इलाके को अपना पहला पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजिस्ट दिया था। बताते चलें कि जेन एटा पिट की मौत की वजह का पता नहीं लग पाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0