कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ‘X’ प्रोफाइल से हटाया ‘Minister’, मचा सियासी हलचल

Sep 18, 2025 - 14:14
 0  6
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ‘X’ प्रोफाइल से हटाया ‘Minister’, मचा सियासी हलचल

अंबाला 
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बायो में बदलाव करते हुए मिनिस्टर (Minister) शब्द हटा दिया। पहले उनका बायो अनिल विज मिनिस्टर हरियाणा इंडिया (Anil Vij Minister Haryana, India) लिखा था, जिसे अब बदलकर अनिल विज अंबाला कैंट हरियाणा इंडिया (Anil Vij Ambala Cantt Haryana, India) कर दिया गया है। बीजेपी के बेबाक छवि वाले नेता अनिल विज सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर करते रहे हैं, हालांकि पार्टी नेतृत्व के प्रति असंतोष पर वह सीधी टिप्पणी करने से बचते हैं।

हाल ही में उन्होंने अंबाला छावनी में अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा था, “अंबाला छावनी में कुछ लोग ऊपर वालों की कृपा से समानांतर भाजपा चला रहे हैं। हमें क्या करना चाहिए? पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है।” उन्होंने अपने समर्थकों से इस पर सुझाव भी मांगे थे, लेकिन बाद में इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अनिल विज अपने सोशल मीडिया बायो में बदलाव कर सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल से ‘मोदी का परिवार’ टैगलाइन हटा दी थी। हालांकि बाद में इसे वापस जोड़ते हुए स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि वह भाजपा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। इस बार ‘Minister’ शब्द हटाने को लेकर भी उनके रुख और इरादों पर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

विज ही टैग हैः अनिल विज
बदलाव को लेकर जब द ट्रिब्यून ने उनसे बात की तो विज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ‘Minister’ शब्द लोकप्रियता के लिए नहीं रखा था। उन्होंने कहा, “मैं अपनी व्यूअरशिप और फॉलोअर्स को मंत्री पद के नाम से नहीं बढ़ाना चाहता। मेरे फॉलोअर्स तब ज्यादा तेजी से बढ़ रहे थे, जब बायो में ‘Minister’ टैग नहीं था। अब ‘विज’ ही एक टैग है, मुझे किसी और टैग की जरूरत नहीं।” विज ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भी ‘Minister’ टैग हटा दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0