दमोह में महिला से जबरन धर्मांतरण और रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Jun 12, 2025 - 10:14
 0  7
दमोह में महिला से जबरन धर्मांतरण और रेप का मामला,  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

 दमोह
 मध्यप्रदेश के दमोह में महिला से जबरन धर्मांतरण और रेप का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।

दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां घर में घुसकर महिला से मारपीट और रेप किया है। बादशाह खान ने स्थानीय महिला को प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर महिला से जबरन शादी करना चाहता था। पीड़िता के द्वारा घटना की शिकायत करने से रोकने के लिए आरोपी ने सरेराह महिला से मारपीट की। चप्पल और लातों से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर जिम्मेदारों को अवगत कराया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के चिकित्सीय परीक्षण उपरांत उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी दीपक तिवारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और अभिषेक तिवारी सीएसपी दमोह ने दी है। 

 बताया जा रहा है कि शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक घर में घुसकर बदमाश ने न सिर्फ महिला के साथ मारपीट की, बल्कि आरोप ये भी है कि, इसके साथ रेप भी किया। आरोपी का नाम बादशाह खान बताया जा रहा है, जिसपर पीड़िता ने प्रताड़ित कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने तक का आरोप लगाया है। आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर महिला से जबरन शादी करना चाहता था।

युवक ने पीड़िता को सरेराह पीटा
पीड़िता का आरोप है कि, जब उसके द्वारा आरोपी से उसकी शिकायत करने की बात कही गई तो उसने सरेराह उसके साथ मारपीट कर दी। बदमाश ने महिला को चप्पल और लातों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, इसी वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी को इस सनसनीखेज घटनाक्रम से अवगत कराया।

आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी द्वारा मीडिया को बताया कि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज कराए, फिर उसी बयान के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0