सेंसर बोर्ड ने काटा सुपरमैन का सीन, भड़के भारतीय दर्शक

Jul 12, 2025 - 12:14
 0  6
सेंसर बोर्ड ने काटा सुपरमैन का सीन, भड़के भारतीय दर्शक

भारत में 'सुपरमैन' देखने गए दर्शक यह जानकर निराश हो गए कि जेम्स गन की निर्देशित इस फिल्म से किसिंग सीन हटा दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के शिकायतों की बाढ़ आ गई, कई फैंस ने सेंसरशिप की आलोचना की और उन रोमांटिक सीन्स को काटने के पीछे के कारण पर सवाल उठाए जिन्हें वे मानक मानते थे। कई यूजर्स ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आलोचना की कि वो स्क्रीन पर एक साधारण किस दिखाने की इजाजत नहीं सकते हैं, खासकर सुपरमैन जैसी फिल्म में।

11 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज हुई यह फिल्म एक नए डीसी यूनिवर्स की शुरुआत को दिखाती है, जिसमें डेविड कोरेंसवेट क्लार्क केंट और रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन हैं। भारत में इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सीबीएफसी ने कथित तौर पर कई सारी एडिटिंग की है, जिसमें डेविड और रेचल के बीच 33 सेकंड के किसिंग सीन को छोटा कर दिया गया है।

किसिंग सीन हटने से नाराज जनता
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने इसे कामुक सीन बताते हुए इस पर आपत्ति जताई और सीन को छोटा करने को कहा। एक सूत्र के अनुसार, मेकर्स यूए सर्टिफिकेशन मिलने के बाद इन कट्स के लिए राजी हो गए।

'सुपरमैन' के फैंस हुए निराश
हालांकि, लोगों को इस बात पर बहुत गुस्सा आ रहा है। उनके रिएक्शन जरा भी पॉजिटिव नहीं हैं। एक ने रिएक्ट करते हुए लिखा- सुपरमैन अविश्वसनीय है। गन कमाल हैं... डेविड कोरेंस्वेट सुपरमैन के रोल के लिए ही बने हैं... थिएटर से बहुत खुश होकर बाहर निकले। एक दर्शक ने इसे 8.5/10 रेटिंग देते हुए कहा- यह फिल्म अद्भुत थी, अब तक की टॉप 10 बेस्ट सुपरहीरो फिल्मों में से एक। मुझे विश्वास है कि एक आदमी उड़ सकता है वाह। एक ने तो कह दिया- लानत है, ये भी नहीं दिखा सके।

कुछ को पसंद नहीं आई फिल्म
लेकिन जेम्स गन के विजन से सभी सहमत नहीं थे, कई लोग बीच में ही अटके हुए थे। एक ने लिखा- ठीक है, सुपरमैन शानदार भी है और भयानक भी... फिल्मों में सुपरमैन के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक और सबसे बेतुकी कहानियों में से एक। एक दर्शक ने आगे कहा- स्पॉइलर-फ्री, ठीक ठाक थी फिल्म। बाहर निकलते समय आपको गुस्सा आएगा, लेकिन फिल्म पसंद आई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0