केंद्र सरकार ने दी 5,801 करोड़ की मंजूरी, लखनऊ मेट्रो फेज-1B में बनेगा 12 स्टेशन और 11 किमी का रूट

Aug 12, 2025 - 17:14
 0  6
केंद्र सरकार ने दी 5,801 करोड़ की मंजूरी, लखनऊ मेट्रो फेज-1B में बनेगा 12 स्टेशन और 11 किमी का रूट

लखनऊ
मोदी कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को मंजूरी दे दी है, जिससे पुराने लखनऊ को भी मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस विस्तार में 11 किलोमीटर का नया रूट तैयार होगा, जिसमें 12 स्टेशन शामिल होंगे।

यह नई लाइन लखनऊ के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगी, जिसमें अमीनाबाद, चौक, यहियागंज, पांडेयगंज, केजीएमयू, इमामबाड़ा, और रूमी गेट जैसे प्रमुख स्थान कवर होंगे।

लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे लखनऊ के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। इस परियोजना से पुराने लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या कम होने और कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0