छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में बारिश का आसार

Jun 22, 2025 - 16:14
 0  6
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में बारिश का आसार

रायपुर

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में अगले 3 घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभागों के 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. अगर आप अगले 3 घंटों में अपना संडे का स्पेशल प्लान बनाकर घूमने निकलने वाले हैं, तो पहले अपने जिले का हाल जान लीजिए….

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागावं , कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद , जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.

वहीं प्रदेश में 3 दिन बाद मानसून के फिर से सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है. एक द्रोणिका पूर्वोत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई पर है. दूसरी द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से होते हुए मेघालय तक फैली है, जिसकी ऊंचाई 0.9 से 1.5 किमी तक है. ये दोनों प्रणालियां प्रदेश में नमी ला रही हैं और बारिश के लिए अनुकूल वातावरण बना रही हैं.

बीते दिन छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधि दर्ज की गई. सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री माना में, जबकि सबसे कम तापमान 22 डिग्री पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0