चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरोपियों की बंगाल से गिरफ्तारी, पटना पुलिस-STF की बड़ी कामयाबी

Jul 19, 2025 - 07:44
 0  6
चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरोपियों की बंगाल से गिरफ्तारी, पटना पुलिस-STF की बड़ी कामयाबी

पटना 

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारियां हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर्स को अरेस्ट किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से आरोपियों को अरेस्ट किया है. पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बिहार पुलिस पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के नेटवर्क को खंगालते हुए पश्चिम बंगाल पहुंची थी.

बता दें कि बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हथियारबंद पांच शूटर अस्पताल के भीतर दाखिल हुए थे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चंदन को मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात के बाद पूरे पटना में सनसनी फैल गई थी. मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी थी.

एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को इस मामले में कहा था कि चंदन की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों के द्वारा की गई है. शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है. शेरू और चंदन दोनों मिलकर पहले अपराध करते थे, लेकिन बीते कुछ साल पहले इन दोनों के बीच एक हत्या के मामले को लेकर दुश्मनी हो गई. उसके बाद से शेरू सिंह, चंदन मिश्रा से बैर रखने लगा था.

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि चंदन-शेरू गैंग बक्सर में साल 2011 में आतंक का पर्याय था. राजेंद्र केशरी हत्याकांड में कोर्ट ने साल 2017 में इन्हें सजा सुनाई थी. शेरू सिंह पेशेवर अपराधी रहा है. वह एक बार जेल से भी भागा था, लेकिन फिर पकड़ लिया गया. आरा तनिष्क ज्वेलरी लूट में भी शेरू की भूमिका थी.

एडीजी ने कहा कि चंदन मिश्रा को मारने के लिए 5 शूटर्स आए थे. इनमें एक आरोपी बाहर कहीं रुका था और 5 शूटर्स पारस हॉस्पिटल में गए थे. एक शूटर जिसकी पहचान हुई है, वो जल्द नजर आएगा. जिन लोगों ने हथियार मुहैया कराए, उनकी भी पहचान की जा रही है. जिन्होंने गाड़ी दी, उनकी भी शिनाख्ती होगी. इसी के साथ उनकी संपत्ति भी जब्त होगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0