मजदूर की मौत पर बवाल: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का थाने पर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग तेज

Aug 8, 2025 - 10:14
 0  6
मजदूर की मौत पर बवाल: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का थाने पर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग तेज

रायपुर

राजधानी रायपुर के उरला इलाके में मजदूर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आज उरला थाने का घेराव कर दिया. सेना के कार्यकर्ता कंपनी प्रबंधन के साथ मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

जानकरी के मुताबिक, 5 अगस्त की शाम नव दुर्गा इस्पात के गेट के सामने कुछ बदमाश युवकों ने किरत साहू नाम के मजदूर की लाठी, डंडे और राड से बेदम पिटाई कर दी थी, जिसकी उपचार के दौरान आज मृत्यु हो गई.

इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के समर्थकों ने फैक्ट्री और थाना का घेराव कर दिया. छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर की मृत्यु हुई है. जिसके कारण मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

उरला थाना पुलिस के मुताबिक, कीरत साहू की मौत के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है. जिन्हें समझाइश दी गई है. पूरे प्रकरण की जांच जारी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0