मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है

Jun 12, 2025 - 15:14
 0  6
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है

पटना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा,"अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।"

बता दें कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरूवार को दोपहर एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायल को लाया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या हताहत हुए हैं।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0