सीएम अब्दुल्ला ने दिलाया भरोसा- जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट उप-समिति की रिपोर्ट पर अपना निर्णय लेगी

Jun 11, 2025 - 16:44
 0  6
सीएम अब्दुल्ला ने दिलाया भरोसा- जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट उप-समिति की रिपोर्ट पर अपना निर्णय लेगी

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यकीन दिलाया कि प्रदेश कैबिनेट जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट उप-समिति की रिपोर्ट पर अपना निर्णय लेगी। समिति की सिफारिशों का आकलन किया जाएगा और उसके आधार पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। वह आज अलीगढ़ में अपने एक मित्र के देहांत के बाद उसके परिजनों के साथ सांत्वना व्यक्त करने गए थे। वहां स्थानीय पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कश्मीर में पाकिस्तान को षडयंत्र का जवाब देने और उसे विफल बनाने के लिए कश्मीर में अधिक से अधिक विकास पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल के 11 वर्ष पूरा होने पर कहा नरेन्द्र मेादी का दो बार चुना जाना,अपने आप में बहुत कुछ कहता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अलीगढ़ विश्वविद्यालय भी गए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आरक्षण को लेकर जम्मू कश्मीर में विभिन्न वर्गों में विभिन्न प्रकार की आशंकाएं हैं। इन सभी को दूर करने के लिए और आरक्षण को युक्तिसंगत बनाने के लिए ही हमने केबिनेट उपसमिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसे प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक में पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी, जो भी उचित होगा निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर विधानसभा का कोई सत्र नहीं चल रहा है। इसलिए इस संदर्भ में कोई विधेयक नहीं लाया जा सकता। कैबिनेट की बैठक अगले चंद दिनों में होगी, उसमें रिपोर्ट पर चर्चा होगी।

कश्मीर के हालात और पहलगाम में आतंकी हमले से संबधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे बहुत नुकसान हुआ है और स्थिति सामान्य बनाने, लोगों में कश्मीर में यात्रा के लिए सुरक्षा एवं विश्वास की भावना पैदा करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को विफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए जम्मू-कश्मीर में निरंतर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास और सफलता दोनों जरुरी हैं। उन्होने कहा कि घाटी में जितना विकास हो, वो कम है। हमें अधिक से अधिक विकास कार्य कराने होंगे। पाकिस्तान जिस तरह की हरकत करता है, उसके जवाब के लिए विकास कार्य बहुत जरूरी हैं। उन्होंने चिनाब रेल पुल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और इसे हमारी इंजीनियरिंग ताकत का प्रतीक बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक रेल संपर्क से जम्मू कश्मीर में विकास को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल पूरे होने पर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने उन्हें वोट दिया। वह दो बार फिर से चुने गए हैं, और यह अपने आप में बहुत कुछ कहता है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने पर फिर जोर दिया और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी अंततः इस मांग को पूरा करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0