CM मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में खत्म होंगे पावर कट, 5 हजार करोड़ से हर घर होगा रोशन

Oct 8, 2025 - 11:14
 0  7
CM मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में खत्म होंगे पावर कट, 5 हजार करोड़ से हर घर होगा रोशन

जालंधर 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज (8 अक्टूबर) सुबह करीब सवा 11 बजे लवली यूनिवर्सिटी में वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे। आप से जुड़े नेताओं ने बताया कि केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान जालंधर ने जालंधर में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। जिसके बाद वह बठिंडा के लोगों के लिए बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे बठिंडा के लिए रवाना होंगे।

सीएम बोले- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोग कार्यक्रम को देख रहे

सीएम मान ने कहा कि पंजाब के हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोग इस कार्यक्रम को देख रहे हैं। पंजाब में अरविंद केजरीवाल कामों की राजनीति शुरू करने वाले पहले राजनेता हैं। आम आदमी पार्टी 12 साल पुरानी है। हमसे कई पुरानी पार्टियों ने बहुत कुछ सीखा है।

पंजाब में पावर कट से मुक्ति मिलने जा रही है। हम 5 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। पहले खबरें आती थी कि पंजाब में छाने वाला है अंधेरा। पंजाब में बचा है 2 दिन का कोयला। आज हमारे पास 25-25 दिन का कोयला सरप्लस है। हमें पता चला कि जीबीके कंपनी का थर्मल बिकने लगा है। तब हमने सारा होमवर्क करके उस थर्मल को खरीदा। ये 540 मेगावाट का है।

सीएम बोले- 10 हजार तक के बिल का पैसा बच रहा

सीएम बोले- पहले सरकारी संस्थाओं को घाटे का सौदा बताकर अपने मित्रों को बेच दिया जाता था। आज भी तो यही चल रहा है। तेल बेच दिया, भेल बेच दिया। अकेली पंजाब सरकार ही ऐसी है जो इसके उल्ट चल रही है। ये बिकने वाली चीजों को खुद खरीद रही है। हमने पहले बिजली के 300 यूनिट फ्री किए। इसमें कोई नीला, हरा कार्ड नहीं चलता। लोगों को 5 से 10 हजार के बिल का पैसा बच रहा है।

किसानों को रात को धान के सीजन में रात 1 बजे बिजली मिलती थी। वहां मच्छर काटते थे। न किसान दिन में सोने वाला रहता था न रात को। इसके बाद मैंने अफसरों को बुलाया कि आपका वर्किंग टाइम दिन का है तो किसान का कोई टाइम क्यों नहीं है। हमने किसानों को 12 घंटे बिजली देना शुरू किया। मैंने कहा था कि मोटरें बंद करके धान लगवाना शुरू कर देंगे। मेरी इस बात का कई लोगों ने मजाक उड़ाया था। हमने नहरी सिस्टम ठीक करके ये सच कर दिखाया है।

सीएम बोले- पिछली सरकारों में फैक्ट्रियों को बिजली देने के दिन फिक्स थे

पहले इंडस्ट्री वालों के दिन फिक्स थे कि इस दिन बिजली इस फैक्ट्री को मिलेगी। पहले की सरकारों ने कोई उपाय नहीं किया। एनर्जी के ठेके उस समय के मंत्रियों ने ले रखे थे। पहले सूचनाएं आती थीं कि मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना में फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। मुझे लगता था कि ये क्यों पकड़ी गई होंगी। पूरा मामला पता करते थे तो पता चलता था कि बिजली चोरी हो रही थी। अब ऐसा नहीं है। बिजली के कटों का तो अब हल कर दिया गया है।

बिजली मंत्री बोले- आने वाले दिनों में 24 घंटे बिजली मिलेगी

बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा- आज एक पवित्र दिन है। गुरु रामदास के प्रकाश पूर्व पर लाख-लाख बधाई। सीएम मान और केजरीवाल की अगुआई में आज ऊर्जा क्रांति ला रहे हैं। 24 नई 66 केवी सब स्टेशन बनाए गए हैं। 1030 नए 11 केवी फीडर लगाए।

88308 नए ट्रांसफर लगाए गए। कभी इतिहास में इतना बड़ा काम नही हुआ। इससे हर घर को बिजली मिली है। इसके बावजूद हम यहां रुक नहीं रहे। हम 2035 की तैयारी को लेकर लगे हैं। हम 5 हजार करोड़ का निवेश बिजली ढांचे को दुरुस्त करने के लिए खर्च करेंगे। आने वाले साल में 24 घंटे बिजली मिलेगी।

मंत्री बोले- जल्द लटकी तारों का जाल खत्म करेंगे

मंत्री अरोड़ा बोले- हम एक और बहुत बड़ा उपराला करने जा रहे हैं। जब मैं लुधियाना का इलेक्शन लड़ने जा रहा था एक मुद्दा जरूर उठा। हर आदमी कहता था कि हमारे मोहल्ले में तारें लटकती हैं। लोग डरे रहते हैं। मुझे अब बिजली विभाग मिला तो मैंने मीटिंग की और कहा कि लटकती तारों का हल निकालेंगे। अभी एक सब डिवीजन को चुका है। यहां ट्रायल के बाद पंजाब के 87 सब स्टेशनों के टेंडर लगाएंगे। इसके बाद एक भी तार लटकती नहीं मिलेगी।

एक और बड़ी शिकायत रहती थी कि बिजली विभाग में स्टाफ नहीं है। इससे काम नहीं होता। मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि अगले 7 दिन में 15 अक्तूबर तक 2500 नए मुलाजिम रखने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 2 हजार इंटर्न रखेंगे। पहले कंप्लेंट ठीक होने में एवरेज 2 घंटे लगते थे। अगले महीने इसे आधे घंटे में ठीक किया जाएगा।

मंत्री ने कहा- मोहाली में खोलेंगे नया कॉल सेंटर

मंत्री बोले- 180 लोगों का काल सेंटर लुधियाना में है एक और कॉल सेंटर मोहाली में खोलेंगे। इससे जल्दी से जल्दी आपकी शिकायतों का हल होगा। टूटने से केबल टूट गई, इसके लिए हम गाड़ी ले रहे हैं ताकि ऊंचाई वाली केबल जल्दी ठीक की जा सकें।

एक और फैसला हमने लिया है। हमने बड़े सोलर एनर्जी उत्पादकों को चंडीगढ़ बुलाया और यहां सोलर एनर्जी पैदा करने के लिए बुलाया। हमने इसके लिए टेंडर मांगे हैं और सीधा पार्टिसिपेशन के मनाया है। आने वाले सालों में हम 10 हजार मेगावाट पावर पैदा करने जा रहे हैं। रोशन पंजाब योजना लोगों का आंदोलन है। यह पारदर्शिता का प्रतीक है। सीएम और केजरीवाल के सहयोग से पंजाब हमेशा रोशन और मजबूत होगा।

जानें क्या है रोशन घर योजना रोशन घर योजना पंजाब सरकार की नई पहल है। इसमें बिजली की कमी को दूर करने और सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना है। इसे तहत स्कीम में अप्लाई करने वालों के घरों पर मुफ्त सौर पैनल लगाए जाएंगे। यह योजना उनके लिए है जिनकी महीने की बिजली खपत 500 यूनिट तक है।

बठिंडा में 3,100 नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे केजरीवाल

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बठिंडा में पंजाब के लिए 3,100 नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद वह चंडीगढ़ जाएंगे और वहां उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम (Entrepreneurship Mindset Course) की शुरुआत करेंगे।

2 दिन के पंजाब के दौरे पर है केजरीवाल

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान वह आप नेताओं से मीटिंग भी करेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बता दें कि जालंधर के बलटन पार्क में भी खेल का मैदान बनाया जा रहा है। इसको लेकर भी कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0