डिलीवरी में धोखा: ऑनलाइन पार्सल से चोरी हुआ फोन, पटियाला पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Oct 9, 2025 - 15:44
 0  6
डिलीवरी में धोखा: ऑनलाइन पार्सल से चोरी हुआ फोन, पटियाला पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पटियाला
ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान पार्सल से फोन चोरी करने वाले डिलीवरी ब्वाय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला बलविंदर सिंह निवासी गांव गुडाणा मोहाली की शिकायत पर मोहित निवासी एकता विहार बलटाना, जीरकपुर, मोहाली पर दर्ज किया था।

इसके बाद आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। बलविंदर सिंह के अनुसार सात अक्टूबर को गांव रामनगर सैणियां के गोदाम से एक फोन चोरी हो गया था। कोरियर का काम करने वाले आरोपित मोहित कुमार पर शक हुआ तो पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज करवा दिया।
 
आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद इसके पास से एक फोन बरामद कर लिया है। शिकायतकर्ता बलविंदर सिंह के अनुसार आरोपित ने पहले भी कई फोन पार्सल चोरी किए हैं, जिस वजह से उसपर शक हुआ। थाना शंभू के प्रभारी इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने कहा कि जांच के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया है. रिमांड में पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल करेंगे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0