इज्जत के नाम पर खौफनाक वारदात: टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या में पिता पर गंभीर आरोप, 420 पेज की चार्जशीट दाखिल

Oct 10, 2025 - 11:14
 0  6
इज्जत के नाम पर खौफनाक वारदात: टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या में पिता पर गंभीर आरोप, 420 पेज की चार्जशीट दाखिल

गुड़गांव
गुड़गांव के बहुचर्चित टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने अपना मान-सम्मान बचाने के लिए की थी। राधिका का टेनिस ट्रेनिंग देना उनके पिता को अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि ग्रामीणों के ताने लगातार बढ़ रहे थे। पुलिस ने अदालत में दाखिल की 420 पेज की चार्जशीट में इसी मान-सम्मान के कारण राधिका की हत्या किए जाने की बात कही है।
 
सेक्टर-56 थाना पुलिस के मुताबिक, 90 दिन तक चली जांच में आरोपी पिता दीपक यादव के साथ-साथ कई परिजनों व परिचितों के बयान भी दर्ज किए गए। उनसे पूछताछ में केवल मान-सम्मान को ठेस पहुंचने की बात सामने आई। इसके साथ ही यह भी पता लगा कि दोनों पिता-पुत्री के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। जांच में सामने आया था कि राधिका का टेनिस प्रशिक्षण देना उनके परिवार के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रहा है। जांच के दौरान किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग की बात सामने नहीं आई। वहीं, अदालत में अब मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। 
 
आपको बता दें कि 10 जुलाई को सेक्टर-57 में घर पर खाना बना रही टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने से पहले दोनों पिता-पुत्री के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस के मुताबिक, जब राधिका किचन में खाना बना रही थी तो उसके पिता दीपक यादव ने उस पर गोलियां चला दी जिसमें चार गोलियां राधिका को लगी थी। इसके बाद दीपक के भाई व भतीजे राधिका को निजी अस्पताल ले गए थे जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका घर के पास ही टेनिस एकेडमी चलाती थी। वह इंटरनेशनल लेवल तक की टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी थी। 

एक मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद उसने टेनिस खेलना छोड़ दिया था, लेकिन पिता ने काफी प्रोत्साहित किया और उसका इलाज कराने के बाद उसे वापस मैदान में उतारा। चोट से उभरने के बाद राधिका ने टेनिस एकेडमी शुरू जो पूरे क्षेत्र में काफी पॉपुलर हो गई। वहीं, पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान पता लगा था कि राधिका के पिता पास ही गांव में दूध लेने के लिए जाते थे जहां ग्रामीण उन्हें बेटी की कमाई खाने के नाम पर ताने देता था। इसको लेकर उन्होंने राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन इसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था और राधिका एकेडमी बंद न करने पर अड़ी हुई थी। इसी पूरे प्रकरण में ही राधिका की हत्या किए जाने की बात सामने आई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0