भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बनाए, जायसवाल 200 के करीब

Oct 10, 2025 - 12:44
 0  6
भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बनाए, जायसवाल 200 के करीब

नई दिल्ली 
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीतकर शुक्रवार को यहां दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले दिन दो विकेट पर 318 रन लिए। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 173 जबकि कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर पर क्रीज पर मौजूद है। साई सुदर्शन ने भी 87 रन का योगदान दिया। जायसवाल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए। 

भारत ने उसी अंतिम एकादश को बरकरार रखा है जिसने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में रोस्टन चेज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया था। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए ब्रैंडन किंग और जोहान लेने की जगह टेविन इमलाच और एंडरसन फिलिप को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0