रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब ऑनलाइन बदलें टिकट की तारीख, जाने नए नियम

नई दिल्ली
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिससे कंफर्म ट्रेन टिकट की तारीख बदलना अब आसान और सस्ता हो जाएगा। जनवरी 2026 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर यात्री अपने टिकट की तारीख बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे। इससे पुराने समय-consuming प्रक्रिया का अंत होगा, जिसमें टिकट कैंसिल कर दोबारा बुक करना पड़ता था।
केंद्रीय रेल मंत्री ने किया ऐलान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सस्ता और आसान बनाने के लिए उठाया गया है। नई सुविधा IRCTC के सेंट्रल रिजर्वेशन सिस्टम में जोड़ी जाएगी, जिससे कुछ ही क्लिक में टिकट की तारीख बदली जा सकेगी।
नए सिस्टम का तरीका
यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर कर सकेंगे:
IRCTC में लॉग इन करें।
अपनी बुकिंग चुनें और ‘रिशेड्यूल’ विकल्प पर क्लिक करें।
नई यात्रा की तारीख चुनें और सीट उपलब्धता चेक करें।
यदि नई तारीख पर किराया बढ़ा है, तो केवल किराए का अंतर चुकाएं।
सीट उपलब्ध होने पर टिकट तुरंत कंफर्म हो जाएगा।
कैंसिलेशन चार्ज नहीं
पहले यात्रियों को टिकट बदलने के लिए कैंसिल कर दोबारा बुक करना पड़ता था और कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता था। नई व्यवस्था में ऐसा नहीं होगा। बस यदि नई तारीख पर किराया अधिक है, तो उसका अंतर देना होगा।
सीट उपलब्धता जरूरी
रिशेड्यूलिंग तभी संभव होगी जब नई चुनी गई तारीख पर सीट उपलब्ध हो। यदि सीट खाली नहीं है, तो टिकट वही रहेगा। यह सुविधा यात्रियों को अधिक लचीलापन देगी, लेकिन सीट मिलने पर ही बदलाव कंफर्म होगा।
ऑनलाइन और आसान प्रक्रिया
नई नीति के लागू होने के बाद यात्रियों को स्टेशन या रिजर्वेशन ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। सब कुछ IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। इससे समय की बचत होगी और अनावश्यक झंझट से राहत मिलेगी।
जनवरी 2026 से पहले के नियम
टिकट की तारीख ऑनलाइन नहीं बदली जा सकती।
टिकट कैंसिल कर दोबारा बुक करना पड़ता है।
रेलवे काउंटर से बुक किए गए टिकट को कुछ शर्तों पर बदला जा सकता है, लेकिन इसके लिए चार्ज देना पड़ता है।
Tatkal और Premium Tatkal टिकटों में तारीख बदलने की अनुमति नहीं है।
यात्रियों के लिए गेम चेंजर सुविधा
इस नई पहल से लाखों यात्रियों को लाभ होगा। अब अगर अचानक यात्रा की योजना बदलती है तो टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं होगी। बस कुछ क्लिक में टिकट की तारीख आगे या पीछे की जा सकती है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। जनवरी 2026 से यह फीचर IRCTC पर उपलब्ध होगा और रेलवे यात्रा को और भी सुविधाजनक और स्मार्ट बना देगा।
What's Your Reaction?






