रश्मि देसाई के पूर्व पति नंदीश सिंह संधू ने की नई सगाई, जानिए उनकी मंगेतर कौन हैं

Oct 10, 2025 - 11:14
 0  6
रश्मि देसाई के पूर्व पति नंदीश सिंह संधू ने की नई सगाई, जानिए उनकी मंगेतर कौन हैं

मुंबई

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई  के एक्स हस्बैंड टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू ने एक बाद फिर से सगाई कर लिया है. उन्हें एक्ट्रेस कविता बनर्जी से प्यार हो गया है. एक्टर ने अपनी सगाई की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.

बता दें कि नंदीश सिंह संधू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर कविता बनर्जी  से सगाई की फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन भी लिखा- ‘हाय पार्टनर‘. आगे अंगूठी और हार्ट इमोजी बनाया गया है और रेडी लिखा है.

कौन है कविता बनर्जी?
एक्टर नंदीश सिंह संधू की मंगेतर कविता बनर्जी की बात करें तो वह टीवी और फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. कविता ने टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में अभिनय किया. इसके अलावा भी कुछ और सीरियल किया है. साथ ही वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में भी नजर आईं. इसके अलावा वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ का भी हिस्सा रहीं.

साल 2015 में रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू का हुआ था तलाक
बता दें कि रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू की मुलाकात सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच यहीं से प्यार हुआ फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर लिया. लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद रश्मि देसाई ने नंदीश सिंह संधू पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0